गोपालगंजः मंगलवार की रात रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने एक युवक की हत्या कर दी. वो राजमिस्त्री था. धारदार हथियार से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमावा विजयपुर गांव की है. मृतक का नाम मनोज साह (35 वर्ष) है. हत्या के बाद इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव है. घटना के बाद पुलिस रात में ही अलर्ट हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों ने घटनास्थल से एक चाकू मिलने की बात बताई है.


परिजनों के अनुसार मनोज साह देर शाम घर के पास बगीचे को देखने गया था. रास्ते में घात लगाए आठ से 10 लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 10 लाख नौकरी को लेकर PM मोदी के ट्वीट पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्‍वी यादव ने मांगा '19 लाख' का हिसाब


पहले भी हो चुका है विवाद


घटना की सूचना के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों से पूछताछ की. वहीं, वारदात के बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. परिजनों का आरोप है कि बीते 10 जून को भी रास्ते के विवाद को लेकर बच्चों के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट की घटना के बाद साजिश के तहत मनोज साह की हत्या कर दी गई.


दो समुदाय के बीच हुए इस विवाद को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एहतियातन गांव में चौकसी बढ़ा दी गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामला दोनों पक्ष के बीच आपस के विवाद का है. मनोज साह की मौत आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरने के कारण भी हो सकती है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों से लिखित शिकायत मांगी गई है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक नियुक्‍ति को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, TET नहीं, CTET पास करना जरूरी