Murder in Chapra: सदर अस्पताल परिसर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं
Bihar Crime News: सदर अस्पताल में निजी एंबुलेंस के संचालन को लेकर विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.
छपराः बिहार के छपरा में शुक्रवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) परिसर की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह के रहने वाले जनार्दन राय के 30 वर्षीय पुत्र नंदलाल राय के रूप में की गई है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
निजी एंबुलेंस संचालन को लेकर हो सकती है हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर अस्पताल में निजी एंबुलेंस के संचालन को लेकर विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर जांच करने के लिए पहुंची. पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ की है. परिजनों से भी पूछताछ हो रही है. मौके पर डीएसपी भी पहुंचे. टाउन थाने की पुलिस भी पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: 26 नामजद आरोपितों में ज्यादातर फरार, इनमें अधिकतर PFI के नेता, अतहर की एक और तस्वीर आई
सदर अस्पताल में मचा हड़कंप
इधर, शुक्रवार की रात हुई इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. हत्या की घटना को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ कहने से बच रही है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. कारणों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन जल्द इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी और आरोपितों को गिरफ्तार करेगी. घटना देर रात की है. सदर अस्पताल परिसर में युवक को गोली मारी गई है.
यह भी पढ़ें- Anant Singh Update: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, RJD को लगा बड़ा झटका