Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को लव ट्रायंगल में शख्स की हत्या कर दी गई. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड की है, जहां पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चाय की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ बैठे शादाब की एक अन्य दोस्त ने ही चाकू घोपकर हत्या कर दी. इधर, हत्या कर भाग रहे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मृतक की पहचान जक्कनपुर थाना के गोरैया स्थान के मुस्लिम गली निवासी 18 वर्षीय मो. शादाब के रूप में हुई है.


दोनों आरोपी एएन कॉलेज के छात्र


बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी एएन कॉलेज के छात्र हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान जयेश मॉरिस और मुकेश मंडल के रूप में की गई है. आरोपी जयेश मॉरिस मृतक का दोस्त था. थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. 


Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो


हत्या से पहले दोनों के बीच हुई बहस


थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बोरिंग रोड में चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. उसी वक्त जयेश मॉरिस अपने दोस्त मुकेश मंडल के साथ शादाब के पास पहुंचा. दोनों में पहले बात विवाद हुआ, उसके बाद जयेश ने शादाब को चाकू मार दिया. आनन फानन स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जयेश और मुकेश भागने लगे, जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.


लड़की के चक्कर में गई जान


बता दें कि एक प्रेमिका और दो प्रेमी को लेकर हत्या की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक और आरोपी सभी कम उम्र के हैं और इंटर के छात्र हैं. गिरफ्तार जयेश के मुताबिक वह जिस लड़की से प्रेम करता था. उसी लड़की से शादाब इन्स्टाग्राम पर बात करता था. इसकी जानकारी जब जयेश को हुई तो उसने शादाब को समझाया. दोनो में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था. हालांकि, पहले वे दोनों अच्छे दोस्त थे. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें -


In Pics: परिवार को एक डोर में बांध रहीं रेचल, दूर-दूर रहने वाले तेज प्रताप पटना आते ही पहुंचे घर, मामा-मामी भी थे साथ


Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती