पटनाः राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ जेल (Phulwarisharif Jail) में सोमवार दोपहर एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या कर दी. कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े थे. इस घटना में एक कैदी की मौत हुई है वहीं दूसरा जख्मी हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जेल के अंदर मास्क सेंटर में अचानक हुई वारदात के बाद सनसनी फैल गई. सूचना पर बड़ी संख्या पुलिस पहुंची. इसके बाद कैदी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक कैदी की मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिस कैदी की मौत हुई है उसकी पहचान टुनटुन राय के रूप में हुई है.


बताया जाता है कि टुनटुन राय तीन महीने पहले ही जेल में आया था. उसके साथ कई लोग जेल के अंदर मांस बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद मुन्ना से टुनटुन राय की किसी बात पर बहस हो गई. उसके बाद मोहम्मद मुन्ना ने टुनटुन राय को पेट में कैंची घोंप दिया. इस घटना को देख आसपास के कैदियों में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई. बताया जाता है कि जेल के वार्ड-2 में पिछले दो दिनों से कैदियों के बीच विवाद चल रहा था जो सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. दूसरे कैदी के बांह में कैंची लगी है. उसका पीएमसीएच (PMCH) में इलाज हो रहा है.


यह भी पढ़ें- बिहारः गोपालगंज में इस बार खाने-पीने के लिए नहीं, कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, 4 लोगों का मुंह-कान फोड़ा 


पानी को लेकर शुरू हुआ था विवाद


जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात 9 बजे फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर दो में बेलागंज के कैदी मो. मुन्ना जो हत्या के मामले में बंद है उसका खाजेकला थाना के मितन घाट के रहने वाले टुनटुन यादव का बाथरूम में पानी को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद की जानकारी जब जेल प्रशासन को लगी तब उसने दूसरे दिन दोनों को बुला डांट फटकार कर मामला शांत कर दिया था. रविवार को सब कुछ ठीक ठाक रहा मगर सोमवार को अचानक यह घटना हो गई.


वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि टुनटुन तीन महीने से जेल में बंद था. वह इधर-उधर किसी को दारू देता था. एक दिन बाइक से पकड़ा गया, जिसके बाद से वह जेल में है. हमलोगों को जेल से ही किसी ने इसकी जानकारी दी. प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. जेल से ही एक लड़के ने बताया कि इस तरह की घटना हो गई है और टुनटुन गंभीर रूप से घायल हो गया है.  



यह भी पढ़ें- Bihar News: सेहरा पहनकर तैयार था दूल्हा, तभी पहुंच गई पुलिस, एक गलती के कारण गम बदल गई खुशी, जाना पड़ गया जेल