Murder in Love Affair: नालंदा में पति के कहने पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, घर आया तो हाथ-पैर बांधे, दी भयानक सजा
Nalanda News: नालंदा के दीपनगर थाना इलाके से व्यक्ति का शव बरामद हुआ. परिवार ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है. पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही.
![Murder in Love Affair: नालंदा में पति के कहने पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, घर आया तो हाथ-पैर बांधे, दी भयानक सजा Murder in Love Affair: A Man Death in Love Affair in Nalanda Man's Family Accuse Women Husband for Murder ann Murder in Love Affair: नालंदा में पति के कहने पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, घर आया तो हाथ-पैर बांधे, दी भयानक सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/b40ad3e968369ecb166856b46e41dd011668064444120576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके से गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वह पावापुरी ओपी थाना इलाके के चोरसूआ गांव का रहने वाला है. दूसरे गांव की एक महिला से उसके अवैध संबंध थे. आरोप है कि महिला के पति ने साजिश के तहत पत्नी से प्रेमी को फोन करवाया. उसे मिलने बुलाया. प्रेमी आया तो उसके हाथ पैर बांधकर जमकर मारा-पीटा गया. इसके बाद हत्या करके शव को उसी के थाना इलाके में फेंक दिया. परिजन की शिकायत पर पुलिस भी जांच में जुट गई है.
कॉल से रची मौत की साजिश
जिले के दीपनगर थाना इलाके के मांझी टोला गांव के एक महिला से मृतक के अवैध संबंध थे. उसके परिजनों का आरोप है कि इस हत्या की साजिश प्रेमिका के पति ने रची थी.पत्नी को प्रेमी को बुलाने के लिए कहा फिर पति के इशारे पर पत्नी ने प्रेमी को अपने घर पर बुलाया. इसके बाद प्रेमिका के पति ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसका शव उसी के थाना इलाके के एक नदी में फेंक दिया ताकि मामला सामने न आए.
महिला के पति ने मेरे भाई को मारा है
मृतक के भाई सुनील कुमार का आरोप है कि उसके भाई सुधीर दास का अवैध संबंध गांव के पास ही मांझी टोला की एक महिला से रहा था. बुधवार की शाम सात बजे महिला के परिवार बालों ने फोन कर बुलाया और भाई चला गया. वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया. गुरुवार को शव हरगावां गांव के नदी से बरामद किया है.
दोनों थे शादी शुदा
सुधीर शादीशुदा था और गांव की ही शादीशुदा महिला से उसका अवैध संबध चल रहा था. इस बात की जानकारी दोनों के परिवार को भी थी. अचानक महिला के पति ने फोन कर बुलवाया और अपने परिवार के सहयोग से सुधीर दास की हत्या कर दी. फिलहाल महिला का परिवार घर छोड़ कर फरार हो गया है.
पुलिस जल्द करेगी खुलासा
पावापुरी ओपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अहले सुबह एक शव को बरामद किया गया था. शव की पहचान भी हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के पास ही मांझी टोला की एक महिला से उसका अवैध संबंध चल रहा था. उसी संबंध में हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्दी खुलासा कर लिया जाएगा, लेकिन हत्या दीपनगर थाना इलाके में हुई थी. शव को पावापुरी ओपी थाना इलाके में फेंक दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: जहानाबाद में ABVP के कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, शव के पास से मिला सल्फास, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)