आरा: भोजपुर में सोमवार की देर रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के त्रिभुवनी गांव की है. लड़के के शादी के पहले से लड़की से संबंध थे. लड़की के शादी के बाद भी दोनों मिलते थे. प्रेमिका के घर में ही उसके परिजनों ने प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ा. वह भागने की कोशिश में छत से गिर गया. इसके बाद प्रेमिका के ससुरलावालों ने उसकी जमकर लाठी डंडे से पिटाई की. उसमे मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.


आशिकी में गई जान


बताया जाता है कि मृतक शाहपुर थान के धमौल गांव निवासी शिवजी तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन तिवारी था. चंदन तिवारी सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. शिवजी के दादा दया शंकर के बयान पर पुलिस ने नौ लोगों पर नामजद एफआईआर करने की तैयारी कर रही है. जांच में शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान पाए गए हैं. घटना के मूल में प्रेम- प्रसंग की बात कही जा रही. पुलिस ने घटना में प्रेमिका रूबी, उसके पति राजू पासवान, ससुर वीर बहादुर और देवर सूचित को गिरफ्तार किया है. अभी पूछताछ चल रही है. घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है.


चार साल पहले हुई थी प्रेमिका की किसी और से शादी


बताया जाता है कि जिले के शाहपुर थाना के धमौल गांव निवासी रूबी की शादी साल 2018 में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी राजू पासवान के साथ हुई थी. शुरुआती जांच में यह बात आ रही कि प्रेमी चंदन तिवारी और लड़की के बीच शादी के पहले से ही प्रेम -प्रसंग चला आ रहा था. हालांकि शादी के बाद भी दोनों संपर्क में रहते थे. इस बीच बीती रात आशिक चंदन अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था, लेकिन आशिकी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ गई.


पुलिस ने पति, ससुर और देवर को किया गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात जब चंदन घर के एक कमरे में छिपा मिला तो परिवार के सदस्यों ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद भागने के क्रम में वह छत से गिर पड़ा जिसके बाद वह फिर से पकड़ा गया. इसके बाद लड़की के ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में चौकीदार की सूचना पर कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सोहरा गांव पहुंचे और शव को बरामद किया. साथ ही प्रेमिका समेत उसके पति, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: पहले रोहिणी आचार्य के पति देना चाहते थे किडनी, इस कारण से नहीं कर पाए लालू की मदद