मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का खुलासा प्रेमिका ने खुद किया है. लड़की अपने मरहूम प्रेमी के घर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही. लड़की ने अपने ही बड़े भाई पर प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट कर और पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया है. वह उनके लिए फांसी की मांग कर रही. घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर की है. शनिवार को युवक का शव भगवानपुर दिलावरपुर नहर के किनारे से बरामद किया गया था.


दो लोगों पर आरोप


मृतक की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धोलीपाल गांव का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना केसरिया और साहेबगंज दोनों थाना को शनिवार की सुबह मिली, लेकिन घटनास्थल केसरिया है या साहेबगंज यह साफ नहीं हो रहा था. बाद में साहेबगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया. इसके बाद शाम को साफ हो गया कि मामला केसरिया थाना क्षेत्र का है. अभिषेक के चाचा विजय कुमार सिंह ने केसरिया थाना में आवेदन देकर दो लोगों को आरोपी बताया है. इधर, चकिया एसडीपीओ शहथ आर एस, केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की थी.


भाई के दोस्त से थे प्रेम संबंध


प्रेमी अभिषेक की हत्या के बाद प्रेमिका मंजली कुमारी अपने प्रेमी के घर पहुंची जहां वह प्रेमी की हत्या में न्याय की गुहार लगा रही है. प्रेमिका ने अभिषेक की हत्या का आरोप अपने दोनों सगे भाइयों पर लगाया है. प्रेमिका मंजली कुमारी ने घटना के बारे में सारी बातें बताई है. कहा कि प्रेमी अभिषेक और उसके भाई आनंद मोहन आपस में दोस्त थे. उसका हमारे घर आना जाना लगा रहता था. इसी क्रम में दोनों की मुलाकात हुई और वह प्यार में बदल गई. प्रेमिका के पास मोबाइल नहीं होने के कारण कोचिंग जाने के दौरान एक दूसरे से मुलाकात करते थे. इसी बीच 25 नवंबर की रात मंंजली के गांव में अभिषेक शादी समारोह में आया था.


रात को मिलने बुलाया


शादी समारोह के बीच प्रेमी ने प्रेमिका को घर मिलने बुलाया. इस दौरान प्रेमिका के छोटे भाई ने दोनों को मिलते देखा और बड़े भाई आनंद मोहन को फोन कर सूचना दे दी. आनन फानन में आनंद घर पहुंचा. वहां आनंद ने प्रेमी सह दोस्त अभिषेक पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. फिर घायल प्रेमी की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. अभिषेक की स्थिति गंभीर देख प्रेमिका चीखती चिल्लाती रही और भाई को बोल रही थी कि वह मर जाएगा छोड़ दें. भाई ने बहन की एक न सुनी और कहा कि इसकी हत्या कर पांच साल जेल में ही रहेंगे तो कोई बात नहीं. इसके बाद कुल्हाड़ी से मारकर अभिषेक की हत्या कर दी. शव को सड़क किनारे फेंक दिया.


प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका


घटना की पूरी जानकारी प्रेमिका ने ही प्रेमी के घर पहुंची पुलिस को दी. हत्या और हत्या में प्रयुक्त समान की जानकारी दी. पुलिस ने फिलहाल हत्या में प्रयुक्त सभी साक्ष्य को बरामद कर लिया है. इधर, प्रेमिका ने प्रेमी को न्याय दिलाने की कसम खाई है. प्रेमिका सगे भाई आनंद मोहन और छोटू को प्रेमिका मंजली ने फांसी की सजा देने की की मांग कर रही है. बता दें कि प्रेमिका मंजली के माता पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. हालांकि मंजली की दादी 80 वर्षीय भागमती कुंअर, उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय आनंद मोहन कुमार,13 वर्षीय छोटू, 11 वर्षीय एक बहन रूपा रहती है. मंजली ने बताया की 30 नवंबर को दोनों घर छोड़ कर शागी करने का प्लान बनाया था. घटना में पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से पूछे जाने पर टालमटोल करते रहे जिस कारण पुलिस पक्ष नहीं मिल पा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar: शहाबुद्दीन परिवार और RJD में आई लंबी दरार! राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने के बाद हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान