पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बाजार की है. मृतक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में की गई है, जो कि सोनामा बाजार स्थित मोबाइल की दुकान में स्टाफ के रूप में कार्यरत था. मृतक के परिजनों ने बताया कि दुकान में बीते दिनों चोरी हुई थी, जिसके बाद शख्स ने पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया था, जो घटना में शामिल थे.
पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
सूचना पाकर पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया था. आरोप है कि रात में ही दीदारगंज थानेदार द्वारा मोटी रकम लेकर उन सभी को छोड़ दिया गया, जिसके बाद उन्हीं लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर बड़े आराम से घटनास्थल से फरार हो गए.
हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गई. घटना से नाराज लोगों ने एनएच-30 को शुकुलपुर के पास डेड बॉडी को रखकर दोनों साइड जाम कर दिया. प्रदर्शन की वजह से गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. हालांकि, घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने लोगों को खदेड़ दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन लोगों के मन में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरावाही की वजह से शख्स की जान गई है.
यह भी पढ़ें -