सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक भाई ने अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद (Family Dispute) को लेकर दो सहोदर भाइयों में हुए विवाद के बाद मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर की है. इसके बाद भाई की हत्या की खबर आसपास में फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.


हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना की जानकारी मिलते ही मेहसौल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जितेंद्र ठाकुर का अपने भाई से पहले से ही विवाद था. गुरुवार की देर रात्रि दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हुआ. इसी दौरान छोटे भाई ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई जितेंद्र ठाकुर की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.


विवाद के बारे में लगाया जा रहा है पता


इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर मेहसौल थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था. इसमें एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. पुलिस हत्या करने वाले से पूछताछ कर रही है. घटना स्थल पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार भी पहुंचे थे. उन्होंने इस घटना की पुष्टि की. यह भी बताया कि हत्या के मामले में मृतक के परिजन को कोई सरकारी लाभ देय नहीं है. अगर राशन कार्ड व अन्य लाभ नहीं मिलता होगा तो उसके लिए डीएम से बात की जाएगी.


यह भी पढ़ें- abp बिहार Exclusive: नीतीश और तेजस्वी सरकार के 100 दिन, 6 बार बांटे गए नियुक्ति पत्र, नई नौकरियां- 00