नवादा: बिहार के नवादा में बहन की शादी में शामिल होने आए लड़की के दूर के भाई को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. सोमवार की रात सोनवर्षा गांव में बारात आई थी. शादी से लड़की का भाई जयमाला से पहले ही अचानक गायब हो गया. मंगलवार की सुबह गांव के खेत में युवक का शव बरामद हुआ. उसके शव के ऊपर एक भी कपड़े नहीं थे. पूरे शरीर पर जख्म के निशान बताए गए. मौत की खबर फैलते ही पूरे गावं में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी.
लड़की के दूर के भाई का मर्डर
मृतक की पहचान भगवानपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय शिवनंदन प्रसाद के बेटे पिंकू कुमार के रूप में हुई है. पिंकू सोनवर्षा गांव में प्रकाश महतो की बेटी की विवाह में शामिल होने आया था. पिंकू कुमार के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि भगवानपुर निवासी उनके मौसेरे भाई की शादी थी और वहां से उसकी बारात सोनवर्षा गांव आई थी. उन्होंने बताया कि शादी की अगुआई पिंकू ही कर रहा था. लड़की उसकी बहन लगती थी तो वही लड़का का मौसेरा भाई लगता था.
डोली विदा होने से पहले ही गांव से निकली अर्थी
श्रवण कुमार ने बताया कि जब भगवानपुर से बाराती आई तो कुछ लोग मेरे घर में भी ठहरे थे. भाई पिंकू कुमार से रात में बात भी की गई. तब तक ये सभी लोग ठीक से सो गए थे. उन्हें आधी रात में फोन किया गया तो उनका कॉल नहीं लगा. शक होने पर खोजने निकले तो गांव के खेत में नग्न अवस्था में लड़के का शव मिला. पूरे शरीर में जख्म के निशान थे. मिट्टी में आधा शरीर धंसा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे. तेज हथियार से वार किया गया है. पास में ही मोबाइल भी पड़ा था. इधर, शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
पुलिस सबूत खंगालने में जुटी
वारिसलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या किस कारण से हुई ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक पिंकू कुमार के भाई ने भी कहा है कि हम लोगों को पता नहीं है कि आखिर क्यों मेरे भाई की इस तरह से हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल लोगों से पूछताछ कर रही और सबूत खंगालने में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में नूडल्स खाकर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर वारदात