सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में 12 साल के बच्चे की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के बकौर बिजलपुर गांव के वार्ड नं.04 की है, जहां शनिवार को नहर किनारे बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.


मोबाइल चोरी का लगा था आरोप


उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन पहले उनके पड़ोसी रबिन चौधरी की मोबाइल चोरी हो गयी थी, जिसका आरोप उन्होंने मृतक बच्चे पर लगाया था. इस बीच कल अचानक शिवजी चौधरी का 12 साल का बेटा दिलखुश कुमार गायब हो गया. परिजनों ने देर रात तक बच्चे की खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.


इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह एक नहर में बच्चे का शव गड़ा हुआ मिला. लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बच्चे के शव को परसरमा बकोर पथ पर बकोर चौक के पास रख सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.


पड़ोसियों ने ही घटना को दिया अंजाम


मृतक के परिजनों का कहना है कि बच्चे की हत्या उनके पड़ोसी ने ही की है. उनका आरोप है कि पड़ोसी रबिन चौधरी और धरबिन चौधरी ने हत्या कर बच्चे के शव को पानी में गाड़ दिया था. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रबिन चौधरी, धरबिन चौधरी और उसकी मां सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है.


इधर, उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों को भी मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, बीडीओ, एसडीओ सहित अन्य आलाधिकारी ने समझा बुझा कर शांत करा दिया है. वहीं, काफी मशक्कत से तकरीबन 4 घंटे बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में चाहिए था बच्चा, डिमांड पूरी करने के लिए प्रेमी ने जो किया वो जानकर आप हो जाएंगे हैरान



मर्डर के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, हाथ में पिस्टल लिए कही ये बात