बिहारः पटना में चाकू गोदकर युवक की हत्या, खगौल-बिहटा सड़क को जाम कर हंगामा
शव की पहचान शिवाला के नजदीक कोठिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय भोला ठाकुर के रूप में की गई है. जैसे ही हत्या की खबर भोला ठाकुर के घर वालों को हुई तो कोहराम मच गया. घटनास्थल पर परिजन पहुंचकर शव के साथ लिपटकर रोने लगे.
पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के मंझौली सरकारी स्कूल के पीछे चाकू से गोदकर एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने खगौल से बिहटा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
शव की पहचान शिवाला के नजदीक कोठिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय भोला ठाकुर के रूप में की गई है. जैसे ही हत्या की खबर भोला ठाकुर के घर वालों को हुई तो कोहराम मच गया. घटनास्थल पर परिजन पहुंचकर शव के साथ लिपटकर रोने लगे. इधर, हत्या और शव की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने शव को नहीं उठाने दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर लोग
गांव के लोगों ने लाश लेकर कोठिया गांव के सामने बीच सड़क पर रखकर बवाल करने लगे. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को पहले हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच स्थानीय विधायक रीतलाल को मौके पर बुलाने की मांग भी हुई. सड़क जाम से खगौल-दनापुर और बिहटा से नौबतपुर वाली सड़क पर वाहनों की कतार लग गई.
मौके पर शाहपुर खगौल नेउरा ओपी समेत आसपास के थानों की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. हत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट नहीं बता पा रहा. भोला ठाकुर दो छोटी-छोटी बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है. पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में बीते 24 घंटे में मिले 13,789 संक्रमित, रिकवरी रेट 77 प्रतिशत
बिहारः स्वास्थ्य व्यवस्था पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, कहा- श्मशान को दुल्हन की तरह सजा रही सरकार