कैमूरः जिले के चांद थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सोमवार की शाम ससुराल वालों ने दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या कर दी. घटना के बाद यह आरोप लड़की के मायके वालों ने लगाया है. घटना के बाद जांच के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. महिला के तीन छोटो-छोटे बच्चे हैं.


2013 में बभनी गांव में की गई थी शादी


इस मामले में मृतका के भाई ने कहा कि 2013 में चांद थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी से मुख्तार अंसारी से उसकी बहन की शादी हुई थी. शादी के चार साल के बाद लोग पैसा के लिए प्रताड़ित करने लगे. कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपये मांगने लगे थे. वे लोग इतने पैसे वाले नहीं हैं कि दे सकें.  


तीन-तीन छोटे बच्चों की सताने लगी चिंता


उसने कहा कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे उसकी बहन के ससुर का फोन आया था. उन्होंने ही कहा कि बहन फांसी लगाकर जान दे दी है. वहीं, नगर परिषद के पूर्व सभापति जैनेंद्र आर्य जॉनी ने कहा कि उसकी बहन के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उनका परवरिश कैसे होगा पता नहीं.


मृतका के भाई ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों को यह चिंता सताने लगी थी कि तीन-तीन छोटे बच्चों को अब कौन मां का प्यार कौन देगा. इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कुछ खुलासा हो सकता है.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः पत्नी के साथ हुआ विवाद तो गोली मारकर पति ने दी जान, दोनों ने किया था लव मैरिज


बिहारः LJP में टूट पर रोहिणी ने CM नीतीश कुमार को बताया जिम्मेदार, कहा-  षड्यंत्र रचा गया