बिहारः सास और पिता की हत्या कर शव को दफनाया, दोनों के प्रेम विवाह से नाराज था बेटा
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय गांव की घटना, बीते सोमवार को पीट-पीटकर की गई थी हत्या.3 साल पहले कारू मांझी और भवानी देवी ने किया था प्रेम विवाह, इसी से नाराज था बेटा.
![बिहारः सास और पिता की हत्या कर शव को दफनाया, दोनों के प्रेम विवाह से नाराज था बेटा murder of father and mothr in law jamui for love marriage dead body found after three days ann बिहारः सास और पिता की हत्या कर शव को दफनाया, दोनों के प्रेम विवाह से नाराज था बेटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/52613bdf3a2f2974787152c0925ce0ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमुईः सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय गांव में एक बेटे ने अपने पिता और सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही आहर के किनारे दफना दिया. घटना सोमवार की है. तीन दिनों के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद गुरुवार की शाम जेसीबी से मिट्टी खोदकर शव को बाहर निकाला गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लल्लन मांझी के पिता कारू मांझी ने अपने बेटे की सास भवानी देवी से तीन साल पहले भागकर शादी कर ली थी. यह बात लल्लन को चुभ गई थी. शादी के बाद कारू मांझी और भवानी देवी एक चिमनी भट्ठी पर साथ रहकर काम करने लगे थे.
पिता के साथ हुई थी कहासुनी फिर बढ़ गया विवाद
सोमवार को लल्लन अपने घर सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय मुसहरी आया था. यहां आने के बाद बाप और बेटे में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद लल्लन मांझी ने अपने पिता कारू मांझी और अपनी सास भवानी देवी की पीट-पीटकर हत्या कर शव को गांव के ही आहर के किनारे दफन कर दिया.
तीन दिनों के बाद ग्रामीणों की सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार और आदित्य कुमार सिकंदरा थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साहा अपने दलबल के साथ आहर पहुंचे. जेसीबी की मदद से जमीन के अंदर से लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया. थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
रोहतास: मामूली विवाद में दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दावथ में आठ लोग हुए घायल
बिहारः पटना में होने वाली थी एक ट्रक शराब की डिलीवरी, इस एक गलती ने मंसूबों पर फेरा पानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)