Rohtas News: रोहतास में आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव रखकर थाना का घेराव किया है. पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मामला बड्डी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. आभूषण व्यवसायी की पहचान बद्दी के सीकुही गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज सोनी के रूप में हुई है. वारदात के दौरान व्यवसायी से डेढ़ सौ ग्राम सोना, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी की लूट भी हुई है.


ग्रामीणों ने मचाया जमकर उत्पाद


पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को चोट लगी हैं जिसका अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा है. मौके पर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार तथा सदर एसडीओ आशुतोष रंजन पहुंचे हैं. लोगों को समझाने में जुटे हैं. थाना पर ग्रामीणों ने जमकर उत्पाद मचाया है. कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है. पथराव में कई पुलिस कर्मी को भी चोट लगी हैं.


हत्या की घटना के बाद इलाके में तनाव


बता दें कि गुरुवार को आलमपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी को बड्डी थाना से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात गोली मार दी जिससे सूरज सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 150 ग्राम सोने का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी भी लेकर बदमाश भाग गए. इस मामले में घटना के बाद से ही इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. 


क्या कहती है पुलिस?


पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को बड्डी थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले एसआईटी गठित कर दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसको लीड कर रहे हैं. कुछ सुराग मिले हैं जिनको साझा करना अभी अनुसंधान हित में नहीं है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आम जनता से अपील है कि कतिपय असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं. 


ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में प्रेमिका आधी रात को अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची, शादी के लिए अड़ी तो पहुंच गई पुलिस