(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः पूर्णिया में LJP नेता की गोली मारकर हत्या, 10 लाख रुपये की फिरौती भी ली
29 अप्रैल को किया गया था अपहरण, 10 लाख रुपये की मांगी गई थी फिरौती.देखने से पता चल रहा, गोली मारने से पहले लोजपा नेता की हुई अनिल पिटाई.
पूर्णियाः रविवार की सुबह पूर्णिया में एक अपहृत लोजपा नेता का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिरौती की रकम लेने के बाद अपहर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोजपा के युवा नेता अनिल उरांव का बीते 29 अप्रैल को अपहरण हुआ था और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद रविवार सुबह लाश मिली.
गोली मारने से पहले की गई अनिल की पिटाई
ढगराहां में शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. परिजनों ने कहा कि फिरौती देने के बाद भी बदमाशों ने हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने मामले को उलझाने की नीयत से फिरोती की रकम को वसूला. असल मुद्दा जमीन विवाद से जुड़ा होने की भी बात कही जा रही है. शव को देखने से यह भी लग रहा है कि अनिल को गोली मारने से पहले उसकी काफी पिटाई की गई है.
हत्यारे की गिरफ्तारी की हो रही है मांग
गौरतलब हो कि लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का अपहरण खजांची हाट थाना क्षेत्र से 29 अप्रैल को किया गया था. अनिल उरांव की हत्या से इलाके में रोष है. घटना के विरोध में लोगों ने पूर्णिया की कई सड़कों को जाम कर दिया है. शनिवार को भी आक्रोशित लोगों ने अनिल उरांव की बरामदगी को लेकर सड़क को जाम किया था तब पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया था. इधर, शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
फेसबुक लाइव आकर भावुक हुए खेसारी, कहा- हम पैसे कमा लेंगे, लेकिन अभी जिंदा रहना जरूरी
बिहारः मंत्री-विधायक से लोग नाराज, कहा- फोन बजता है लेकिन ये लोग उठाते नहीं