सिवानः बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति विश्वकर्मा बिन और उनके भांजे अमरजीत की गोली मार हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद शव को घर के पास फेंक दिया. सुबह-सुबह दोनों की लाश देखने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक विश्वकर्मा बिन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कई करीबी लोग गायब हैं.


शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. विश्वकर्मा बिन पर पहले से कई आरोप भी हैं. उसके शव को उसके घर के पास फेंका गया और उसके भांजे (भगिना) का शव हसनपुरा थाने के कबीरपुरा गांव में फेंका गया था. मुखिया ज्योति देवी ने बताया कि अभी हाल ही में कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसको लेकर उसके पति ने उन लोगों की पिटाई की थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़ा सियासी बदलाव! CM नीतीश कुमार की ये इच्छा अगर हुई पूरी तो पलट जाएगा 'पासा' 


पिटाई को लेकर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी


ज्योति देवी का कहना है कि पिटाई के बाद पंचरत्नी नाम की महिला ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस उसके पति को परेशान कर रही थी. पुलिस से बचने के लिए विश्वकर्मा और कुछ लोग इधर-उधर भाग रहे थे. हत्या करने के बाद गुरुवार की सुबह घर के पास उसके पति का शव फेंक दिया गया. भांजे अमरजीत का शव हसनपुरा के कबीरपुरा में फेंका गया था जिसे पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है.


अभी कुछ और लोग है गायब


विश्वकर्मा बिन की पत्नी मुखिया ज्योति देवी ने बताया कि अभी कुछ और लोग गायब हैं. इनमें निपु, कमलेश, बड़क, गोलू के साथ दो तीन और लोग हैं जिनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. हत्या के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. हुसैनगंज के थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव भी मौके पर पहुंचे हैं. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- आईआईटी पटना में पीएचडी और एमटेक कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से पहले करें अप्लाई