भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश
भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहां गांव की घटना, पुलिस ने शुरुआत में कर दिया था टाल-मटोल.दो बार एसपी को आवेदन देने के बाद शुरू हो सकी जांच, छह में से पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार.
![भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश murder of old man in bhojpur buried the body into the land after one and half month it was removed ann भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/37ced285775c4116d0589337adc68614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहां गांव में जमीने में दफनाए गए एक शव को रविवार को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा कि डेढ़ महीने पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और शव को गांव के ही नदी के तट पर जमीन में दफना दिया गया था. रविवार को शव निकालने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजेंद्र राम (60) उतरदाहां गांव का रहने वाला था. उसकी बहू ज्ञानती देवी ने बताया कि डेढ़ महीने पहले 27 अप्रैल 2021 को गांव के ही रामेश्वर की नातिन को खांसी-सर्दी एवं बुखार हुआ था. इसी बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसके नाना रामेश्वर अपने बेटों के साथ आ धमके. इसके बाद अपने बेटों के साथ मिलकर उसके ससुर राजेंद्र राम पर जादू टोना करने का झूठा आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उनके शव को गांव के ही नदी के तट पर जमीन में दफना दिया था.
गांव के ही छह लोगों को किया गया था नामजद
इसके बाद दूसरे दिन जब वह थाने में शिकायत करने गई तो पुलिस ने टाल-मटोल कर दिया. करीब एक सप्ताह बाद ज्ञानती देवी ने भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे को आवेदन दिया. उसमें जादू-टोना का आरोप लगाकर अपने ससुर की हत्या करने और उसके शव को दफनाने का आरोप लगाकर गांव के ही रामेश्वर सहित छह लोगों को नामजद किया था.
इसके बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो करीब एक माह बाद ज्ञानती देवी ने 10 जून को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया. इसके बाद एसपी ने जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें तियर थाना की पुलिस, दंडाधिकारी और अंचलाधिकारी ने पहले गांव के नदी के तट पर जाकर जमीन खोद शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर नामजद छह आरोपियों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में उसी गांव के रामेश्वर मुसहर, दशरथ मुसहर, सुरेश मुसहर, संतोष मुसहर एवं छोटके मुसहर शामिल हैं. जबकि छठा आरोपित प्रमोद कुमार फरार हो गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा
सिविल सर्जन सह प्रभारी अधीक्षक डॉ. एलपी झा ने तीन डॉक्टरों की टीम गठित की लेकिन डेढ़ महीने तक शव जमीन के अंदर गड़े रहने के कारण काफी गल गया था और मौत का कारण स्पष्ट नही हो रहा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः दहेज में ससुराल वालों को चाहिए था पांच लाख नकद, नहीं मिला तो अंत में उठाया यह कदम
बिहारः 20 दिन के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, ऑक्सीजन लेवल कम; सर्दी-खांसी समेत कई लक्षण मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)