बिहारः दहेज में ससुराल वालों को चाहिए था पांच लाख नकद, नहीं मिला तो अंत में उठाया यह कदम
12 जून को ससुराल में पिंकी के पति, ससुर, सास व ननद ने मिलकर पीटा था.शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट आने का किया जा रहा है इंतजार.
गोपालगंजः दहेज में पांच लाख नकद की मांग पूरी नहीं करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपितों ने सीढ़ियों से गिरकर मौत होने का बहाना बनाया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर महिला के पति और सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना भोरे थाने के कुशहा गांव की है. मृतक महिला इसी थाने के कुकुरभुक्का निवासी तुफानी कुशवाहा की 22 वर्षीय बेटी पिंकी देवी थी. तुफानी कुशवाहा ने कहा कि 25 फरवरी 2019 को कुसहा गांव के हरिशंकर सिंह के पुत्र विश्वकर्मा सिंह के साथ पिंकी देवी की शादी की थी. शादी में एक बाइक और डेढ़ लाख रुपये भी उपहार में दिए गए. एक बेटा होने के बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पिंकी के पिता ने कहा कि शादी के बाद पांच लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे जा रहे थे.
सास, पति और ननद को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि 12 जून को ससुराल में पिंकी के पति, ससुर व सास-ननद ने मिलकर पिटाई की. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. पिता के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की. इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के पति विश्वकर्मा सिंह, उसकी सास रजुली देवी और ननद पुजा कुमारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है.
वहीं, फरार सुनीता कुमारी और उसके ससुर हरिशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने छापेमारी के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपित फरार हैं. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को दाह संस्कार कराने के लिए सौंप दिया गया है.
मामा के घर गया मासूम बेटा
पिंकी की हत्या के बाद घर में रोता उसका एक साल का बेटा विवेक मिला. पुलिस ने मायके वालों के कहने पर बच्चे को उसके मामा को सौंप दिया. महिला की मौत के बाद बच्चे की परवरिश को लेकर परिजनों को चिंता बढ़ गई है.
शरीर पर मिले जख्म के निशान
बताया जा रहा कि पुलिस जब पहुंची तो परिजनों ने मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के होने के निशान की बात बताई. गले पर भी दाग के निशान थे जिससे स्पष्ट हो रहा था कि हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः ओसामा से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह, लालू और नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान
बिहारः 20 दिन के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, ऑक्सीजन लेवल कम; सर्दी-खांसी समेत कई लक्षण मिले