बिहारः लखीसराय में महिला की गला रेतकर हत्या, सिवान में चाकू से गोदकर युवक को मार डाला
लखीसराय के किउल थाना क्षेत्र के होहड़ी बेलदरिया गांव में कमरे से मिला महिला का शव.सिवान में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घर के बाहर घूम रहा था युवक.
लखीसराय/सिवानः बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है लेकिन अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देने में लगे हैं. लखीसराय में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई तो सिवान में अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोदकर मार डाला. इन दोनों मामलों में संबंधित थाने की पुलिस जांच करने में जुट गई है.
पहली घटना लखीसराय की है, जहां किउल थाना क्षेत्र के गोहड़ी बेलदरिया गांव में गुरुवार की रात एक 45 वर्षीय महिला की घर में किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह जब घर वालों ने देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एसडीपीओ रंजन कुमार एवं किउल थानाध्यक्ष धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
महिला के यहां घर के किसी कमरे में दरवाजा नहीं
इस मामले में महिला के पति सुवन बिंद ने बताया कि उनकी पत्नी का घर में घुसकर किसी ने गला रेत दिया है. गुरुवार रात एक बजे उनका बड़ा बेटा सुभाष अपनी मां के कमरे में पहुंचा तो खून निकलता देख चिल्लाने लगा. इसके बाद सभी लोग जग गए और वहां पहुंचे. बताया जा रहा कि घर के किसी कमरे में दरवाजा नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
सिवान में घर के बाहर टहल रहे युवक को चाकुओं से गोदा
सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में शुक्रवार को अपराधियों ने नोनिया पट्टी निवासी गोलू कुमार दुबे को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वह अपने घर के बाहर टहल रहा था तभी अपराधी आए और चाकुओं से हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजन गोलू को प्राथमिक अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि अभी घर वालों ने भी अपराधियों के बारे में जानकारी नहीं दी. अपराधी कौन थे, कब हत्या की किसी को नहीं पता. इस मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुटः रंजीत कुमार सम्राट और सचिन)
यह भी पढ़ें-
बिहारः चोरी की मूर्तियां और चरस-गांजा के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार, कांड में पुलिस का जवान भी शामिल
बिहारः लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो रहीं शादियां और मांगलिक कार्य, कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट