बिहारः जिस प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या उसी को दिया धोखा, दूसरी शादी करने के दौरान गिरफ्तार
30 जनवरी 2021 को सदर थाना क्षेत्र के बीरन बिगहा गांव में हत्या के बाद फेंका गया था शव.पांच महीने के बाद कांड का हुआ खुलासा, घटना में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ा.
अरवलः जिले के सदर थाने की पुलिस ने पांच महीने पहले हुई हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा ही नहीं किया बल्कि कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. महिला ने रविवार को ही शादी की थी और सोमवार को विदाई की रश्म हो रही थी इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
30 जनवरी को की गई थी छोटन सिंह की हत्या
दरअसल, 30 जनवरी 2021 को सदर थाना क्षेत्र के बीरन बिगहा गांव में हत्या कर एक व्यक्ति को फेंक दिया गया था. उसकी पहचान छोटन सिंह के रूप में की गई थी. शव मिलने के बाद छोटन सिंह के भाई अरुण सिंह ने सदर थाने में पुराने जमीन विवाद की बात कहकर पड़ोसी को आरोपित बनाया था. पुलिस ने मौका ए वारदात से कुछ सबूत बरामद किए थे जिसके आधार पर पुलिस ने पांच महीने के बाद इसका उद्भेदन हो सका.
इस वारदात का खुलासा करते हुए अरवल एसपी राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस ने अपने अनुसंधान में पाया कि छोटन सिंह की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन बीच में पति रोड़ा बन रहा था, इसलिए रास्ते से हटाने के लिए ऐसा किया गया है. पुलिस ने महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है.
पत्नी ने बताया कि उसके प्रेमी ने बेहोशी की दवा दी थी जिसे उसने सब्जी में डालकर अपने पति को खिला दिया था. बेहोश होने के बाद मुंह पर तकिया लगाकर प्रेमी मोनू ने उसकी हत्या कर दी. महिला के प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और शादी की बात चल रही थी.
5 मार्च को एसपी कार्यालय में हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा
इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर पांच मार्च को एसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया गया था और कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला था. मृतक छोटन की पत्नी ने एसपी कार्यालय में जाकर पुलिसकर्मियों से उलझ कर अपने पड़ोसी को गिरफ्तार करवाने के लिए हंगामा भी किया था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः दो हत्याओं से दहला हाजीपुर, सड़क के किनारे और रेलवे ट्रैक से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप