बिहारः आरा में चिमनी भट्ठा के मैनेजर की हत्या, प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के युवक को सिर में मारी गोली
मंतोष चिमनी भट्ठा पर अपने तीन साथियों के साथ सोया था, गेट खोलकर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग.पुराने विवाद में हत्या की सामने आ रही बात, दूसरे जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर.
आराः रविवार तड़के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर गांव में एक चिमनी भट्ठे के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के महज एक घंटे बाद ही प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के एक युवक के सिर में गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी गंगा प्रसाद के 35 वर्षीय बेटे मंतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है. वह इब्राहिम नगर स्थित रमेश सिंह के चिमनी भट्ठा पर मैनेजर था. वहीं, जख्मी दूसरे पक्ष का युवक उसी गांव का रहने वाला बावनबीर यादव है. चिमनी भट्ठा के मालिक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक साल से गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद था.
गोलीकांड की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मंतोष चिमनी भट्ठा पर अपने तीन साथियों के साथ सोया था. रविवार सुबह के करीब साढ़े तीन बजे दो हथियारबंद अपराधी आए और गेट खोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से मंतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चिमनी भट्ठा के मालिक रमेश कुमार ने गांव के ही सीताराम यादव पर लगभग एक वर्ष पहले पांच लाख रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं देने पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा लगाया है. एक वर्ष पूर्व इस मामले में स्थानीय थाना में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी जिसमें मृतक मंतोष कुमार गवाह भी था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है
घटना की सूचना मिलते हैं सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दलबल के साथ पहुंचे. एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद छानबीन की गई जिसमें पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि वर्ष 2018 में भी कुख्यात अपराधी हीरो के द्वारा इसी चिमनी भट्ठा पर रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई थी जिसमें मंतोष जख्मी हो गया था. वह दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद उसकी मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गया में ब्लैक फंगस का पहला संदिग्ध मरीज मिला, ANMMCH में कराया गया भर्ती
मोदी सरकार 2.0 के आज दो साल पूरे, बिहार को रेल मेगा ब्रिज से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक मिला