कटिहार: बिहार के कटिहार में अलग-अलग जगहों पर बीते 13 घंटों के दौरान 3 हत्याएं हुईं हैं. इसे लेकर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं. जिले के बरारी थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पोखरिया टोला के समीप बदमाशों ने जेडीयू के 65 वर्षीय वरिष्ठ नेता कैलाश महतो को गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो और हत्या के मामले सामने आये हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.


किशोर की चाकू मार कर हत्या


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी कटिहार मोहल्ले से जुड़े इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहल्ले के शादी समारोह में बारात आने से पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ 15 वर्षीय हरि ओम और 12 वर्षीय सुमित भी डांस कर रहे थे. इस दौरान हरि ओम को चाकू मारकर घायल कर दिया गया वहीं बीच-बचाव कर रहा सुमित को भी चाकू मारा गया और चाकू हाथ में लगा.


स्कूल जाने के समय हरिओम आरोपी के साथ करता था मारपीट 


आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई. वह इस घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चाकू मारने वाले आरोपी ने बताया कि स्कूल जाने के समय मृतक हरिओम उसके साथ मारपीट करता था.


जिससे वह काफी आहत था और कल जब उसे बारात में नाचते हुए देखा तो उसने चाकू मारकर बदला लिया. इधर कटिहार के एसडीपीओ ओमप्रकाश घटना की पुष्टि करते हुए 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण इस घटना की वजह जानने और घटना के दोषी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.


कटिहार एसडीपीओ ने बताया कि बच्चों के बीच झगड़े का मामला है. इसमें एक बच्चा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका नाम सुमित है. वहीं जैसा बताया कि गया है कि घटना दौरान घायल एक बच्चे की मौत हो गई है मृतक का नाम हरिओम था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.


पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कानून- व्यवस्था पर उठाये सवाल


पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार अपराधियों का पनाहगार होते जा रहा है. बरारी में कैलाश महतो की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि एक निर्दोष लड़का हरिओम की हत्या चाकू से कर दी गई. विनोदपुर गांव में भी एक हत्या हुई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लगातार हत्याओं का दौर जारी है. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि  मुझे रात में जैसे सूचना मिली तो पुलिस को मैंने फोन किया. उन्होंने कहा कि उसे बेहतर इलाज नहीं मिल पाया अगर बेहतर इलाज मिलती तो उसकी जान बच सकती थी.


पूर्व उप मुख्यमंत्री कहा कि जिस प्रकार से बिहार में अपराधी खुलेआम हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार एक कठिन दौर से गुजर रहा है. मैं ऐसी घटनाओं की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि बिना देर किए इस तरह के आपराधिक तत्वों पर लगाम लगनी चाहिए ताकि उसके परिजनों को न्याय मिल सके.  


इसे भी पढ़ें: Road Accident: बारात जा रही गाड़ी नवादा में पेड़ से टकराई, स्कॉर्पियो सवार 2 युवकों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल