भागलपुर: कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके मुजफ्फर की कहानी प्रेरित करती है. भागलपुर जिले के राम सागर मोहल्ले के रहने वाले मुजफ्फर अहमद इन दिनों घर-घर मुफ्त में मेडिकल ऑक्सीजन की सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. 30 लोगों की टीम के साथ कोरोना मरीजों की मदद में जुटे मुजफ्फर को बस एक फ़ोन करने की देरी है, रात हो या दिन वो अपनी टीम के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मरीज के घर पहुंच जाते हैं. लोगों की मदद के लिए वो एक संस्थान चला रहे हैं, जिसका नाम अम्माजी सेवा केंद्र है. 


पूरा परिवार हो चुका था संक्रमित


कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे मुजफ्फर बताते हैं कि बीते दिनों उनके चाचा की तबीयत बिगड़ गई थी. उस वक्त ऑक्सीजन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ा था. कालाबाजरी का भी शिकार होना पड़ा था. चाचा की सेवा के दौरान वे और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया. ऐसे में जब वे स्वस्थ हुए तो उन्होंने कोरोना मरीजों की मदद करने की सोची. 


30 लोगों की है टीम


ऐसे में उन्होंने अम्माजी के नाम से एक सामाजिक कारवां बनाया, जिसमें 30 लोग जुड़े. सभी ने अपने-अपने खर्चे से 30 सिलेंडर जमा किया और लोगों के मदद की शुरुवात की. मुजफ्फर की टीम ने अब तक 317 लोगों की मदद की  है. आगे भी मदद का सिलसिला जारी है. 


मुजफ्फर बताते हैं कि इस काम में उन्हें कई समाजसेवियों और जन प्रतिनिधियों का सपोर्ट मिल रहा है. कोई तन से मदद कर रहा है, तो कोई ऑक्सीजन के लिए धन से मदद कर रहा है. ताकि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से न हो.


यह भी पढ़ें -


बिहारः मुख्य सचिव और कमिश्नर की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज, कहा- जालसाज सत्ता में बैठ मौत भी छुपा रहे


एंबुलेंस विवादः राजीव प्रताप रूडी ने खोला पप्पू यादव का चिट्ठा, अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं