Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, दुकान में घुसकर बदमाशों ने रुपये छीने, विरोध करने पर मारी गोली
Bihar Crime News: कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेस को बदमाशों ने दो गोली मारी थी. स्थानीय दुकानदार इलाज के लिए लेकर गए जहां मौत हो गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान बुधवार (20 अप्रैल) की रात एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक की घटना है. गेहूं गद्दीदार राजा बाबू उर्फ निलेश को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय दुकानदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां व्यापारी की मौत हो गई.
दो की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गेहूं कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेश के यहां तीन की संख्या में बदमाश घुसे. यह सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है. दुकान में राजा बाबू के स्टाफ से बदमाशों ने हथियार दिखाकर करीब 10 हजार रुपये छीन लिए. हथियार के बल पर राजा बाबू उर्फ निलेश से बदमाशों ने कैश रखे गल्ले की चाबी मांगी. इस पर राजा बाबू ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. दो गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद रात में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की जांच कर रही पुलिस
हालांकि बदमाशों ने गल्ले से रुपये लिए हैं या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. अहियापुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अहियापुर थाने के एसआई दीपक कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. कहा कि एक कारोबारी की दुकान पर चढ़ कर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसआई दीपक कुमार ने कहा कि घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की सभी बिंदुओं की पुलिस जांच कर रही है. इस लूटपाट और हत्या के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav Threat: तेज प्रताप को धमकाने वाला RJD विधायक का साला निकला! गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे