मुजफ्फरपुर: बिहार में बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत जजुआर ओपी क्षेत्र का है. बुधवार (25 अक्टूबर) की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी. तीन की हालत गंभीर है. मुजफ्फरपुर के ही निजी अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.


घायलों में हेम ठाकुर (55 वर्ष), उनकी पत्नी मोती देवी (45 वर्ष), बड़ा बेटा अंकित कुमार (24 वर्ष) और छोटा बेटा अमन कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं. इस गोलीबारी को लेकर आपस में किसी चीज को लेकर विवाद माना जा रहा है. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


घायल छोटे बेटे ने बताई पूरी घटना


इस गोलीबारी में घायल हुए हेम ठाकुर के छोटे बेटे अमन कुमार ने कहा, "रात के 9 या 9.30 बजे के आसपास की घटना है. हमलोग खाना खा रहे थे. अभिषेक कुमार, हर्ष ठाकुर, प्रशांत झा, अजीत कुमार और कुछ अज्ञात लोग घर पर आए थे. आवाज देकर बुलाया तो मेरे पिता और भाई निकले थे. इसके बाद ये लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. बचाने के क्रम में मुझे भी हाथ में गोली लगी है. फायरिंग की वजह की जानकारी नहीं है. बाइक से आए थे. दो पिस्टल से फायरिंग की गई है."


पीड़ित परिवार ने की पांच की पहचान


सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सहरियार अख्तर ने कहा कि रात के करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी है. गश्ती गाड़ी पहुंची तब तक लोग अस्पताल के लिए निकल चुके थे. पीड़ित परिवार ने पांच लोगों की पहचान की है. कुछ अज्ञात भी हैं. इस संबंध में लगातार छापेमारी हो रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पांच-छह खोखा बरामद किया गया है. अभी इलाज चल रहा है. विवाद को लेकर अभी कुछ स्पष्ट कहना ठीक नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार...', MP चुनाव में कैंडिडेट उतारे जाने पर BJP ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज