मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर लीची बगान में मंगलवार (17 अक्टूबर) की देर रात बदमाशों ने भोला ठाकुर नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने भोला ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. इसके पहले 28 जुलाई को बदमाशों ने भोला ठाकुर के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. 


लीची बगान वाले रास्ते पर हुई घटना


दरअसल भोला ठाकुर के बेटे राहुल कुमार की हुई हत्या मामले में पिता के बयान पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें से अब तक पुलिस ने एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया था. अब बेटे के बाद पिता भोला ठाकुर की भी हत्या हो गई.  


स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सहबाजपुर के पंचायत भवन के पास भोला ठाकुर की किराने की दुकान है. बेटे की हत्या के बाद वह दुकान पर बैठते थे. मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे. घर का रास्ता लीची बगान होकर जाता है. उसी रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी. 


10 वर्षों से चल रही है दुकान


मृतक भोला ठाकुर के बेटे धीरज ने कहा कि सहबाजपुर के सामुदायिक भवन के पास दुकान है. 10 वर्षों से किराने की दुकान चल रही है. पहले राहुल बैठता था. उसकी हत्या के बाद पिता दुकान चलाने लगे. पहले वो ट्रक चलाया करते थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.


हर पहलू पर जांच में जुटी पुलिस


इस पूरे मामले में अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पहले के विवाद को भी खंगाला जा रहा है. एक भाई आपराधिक चरित्र का बताया जा रहा है. वर्तमान में वह हथौड़ी के किसी कांड में जेल जा चुका है. पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि उसके भाई के कारण तो गोली नहीं मारी गई है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में लोहिया पथ चक्र फेज-1 का CM नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, इस रूट को होगा फायदा