मुजफ्फरपुर: पुलिस की छापेमारी देख भाग रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना बीते बुधवार (24 मई) की रात की है. पुलिस ताड़ी की दुकान पर छापा मारने गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने क्यूआरटी (QRT) जवान की बाइक पकड़ ली. परिजनों और लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी कार्रवाई से युवक की मौत हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड की है.


बताया गया कि पुलिस रामदयालु इलाके में रात में एक ताड़ी की दुकान पर छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान की ये घटना है. युवक पुलिस को देख भागने लगा था और इसी क्रम में वह एक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस पर मौत का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची. युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है. सोनू के पिता ने कहा कि उनका बेटा मिस्त्री का काम करता था.



लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी किया हमला


घटना से आक्रोशित लोग और परिजन शव को मुजफ्फरपुर-पटना मुख्य मार्ग के रामदयालु रोड के पास गुमटी के समीप रखकर जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन वे नहीं माने. मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची. टाउन डीएसपी राघव दयाल भी पहुंचे. परिजनों को समझाया गया. इस दौरान स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे. उनका गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला. पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को भेजा. इस दौरान ग्रामीण में शामिल कई उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन पर पत्थर फेंके. एक वाहन का शीशा टूट गया. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस ने मामले को देखते हुए रात में कैंप किया.



टाउन डीएसपी ने क्या कहा?


मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एक युवक की मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया था. शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. स्थिति सामान्य है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.


यह भी पढ़ें- Motihari Firing: मोतिहारी में दिनदहाड़े फायरिंग, बीच सड़क पर तीन बदमाशों ने घेरकर दो लोगों को मार दी गोली