मुजफ्फरपुर: बिहार में कई जिलों के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शुक्रवार को पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां इशारों-इशारों में वह आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने बिहार के युवराजों और केंद्र के युवराज पर भी कटाक्ष किया. वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह के ऊपर आरजेडी की ओर से की गई समुद्र से एक लोटा पानी वाले टिप्पणी पर उन्होंने ने कहा कि उसी एक लोटा पानी से आरजेडी का तर्पण होगा.


एनडीए साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव


वहीं, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से सीट बंटवारे के मुद्दे पर की जा रही प्रेशर पॉलिटिक्स के संबंध में उन्होंने टाल मटोल करते हुए बताया कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, सीट बंटवारे में उनकी कोई भूमिका नहीं है. लेकिन इतना कह सकता हूं कि एनडीए एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.


मुजफ्फरपुर को बहुत कुछ दिया गया


वहीं, स्थानीय स्तर पर बिहार के मुजफ्फरपुर में एम्स और हवाईअड्डा बनने की जगह दरभंगा में बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर को बहुत कुछ दिया गया है, जिसमें कैंसर अस्पताल भी शामिल है.