Muzaffarpur Blast: मुजफ्फरपुर की बर्फ फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर, मोतीपुर की घटना
दोनों घायलों की हालत गंभीर है जिनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. बर्फ (आइसक्रीम) की फैक्ट्री मोतीपुर में है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
मुजफ्फरपुर: जिले के ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा डंबर गांव में गुरुवार को एक बर्फ फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि फैक्ट्री संचालक का पुत्र और एक मजदूर घायल हो गया. दोनों घायलों की हालत गंभीर है जिनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. घटना गुरुवार की शाम की है. बर्फ (आइसक्रीम) की फैक्ट्री मोतीपुर में है.
बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान ही अचानक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना मोतीपुर थाना और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इस घटना में 17 वर्षीय मोनू कुमार की मौत हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- RCP-मीसा सहित बिहार के इन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा समाप्त, जानें कब होगा नामांकन और चुनाव
चूक कहां से हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं
घटना के संबंध में इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली कि विस्फोट कैसे हुआ है. यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है. धमाके के साथ फैक्ट्री सहित आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. मामले को लेकर मोतीपुर के सीओ ने बताया कि लापरवाही बरतने के कारण घटना हुई है. इसकी जांच कराई जाएगी. यह बर्फ फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी जिसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.
इधर, घटना के बाद मृतक मोनू कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना में जिस मजदूर की मौत हुई है उसकी उम्र 17 साल है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.