पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद सात मजदूरों की मौत हो गई. वहीं सात गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तत्काल सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से लेबर एक्ट के तहत सभी मृतकों के परिजनों को अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा.


बताया जाता है कि मृतकों में तीन मजदूरों की पहचान हो गई है जिन्हें मुआवजा दिया जा चुका है. वहीं अन्य चार लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है. जिन तीन लोगों की पहचान हुई है उनमें मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के संदीप कुमार और विनोद राय और बेतिया के शिकारपुर के रहने वाले प्रकाश राय हैं. इनके परिजनों को चार लाख रुपय का चेक मिल गया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मशीन में गड़बड़ी से ऐसा हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना वायरस के आंकड़ों ने चौंकाया, पटना में 10 तो गया में 9 केस मिले, 24 घंटे में आए इतने मामले 


सरकार की ओर से की जाएगी क्षतिपूर्ति


जीवेश मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को बॉयलर चीफ एवं तकनीशियन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना है. घटना में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में वैसे ही फैक्ट्रियां कम हैं. ऐसे में इस तरह की घटना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि वे खुद मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना का जिम्मेदार कौन है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है. उसकी भी सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna News: जीतन राम मांझी के यहां भोज में ब्राह्मणों के लिए कल क्या-क्या होगा मेन्यू? देख लें लिस्ट और खाने-पीने का समय