Muzaffarpur Boat Sinks: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में पांचवे बच्चे का शव समस्तीपुर में मिला, SDRF ने किया बरामद
Muzaffarpur Boat Capsized: शव की पहचान 12 वर्षीय मो. वसीम के रूप में की गई है. शव को एसडीआरएफ की टीम अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद चली गई.
![Muzaffarpur Boat Sinks: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में पांचवे बच्चे का शव समस्तीपुर में मिला, SDRF ने किया बरामद Muzaffarpur Boat Sinks: Body of Fifth Child in Muzaffarpur Boat Capsized Found in Samastipur ann Muzaffarpur Boat Sinks: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में पांचवे बच्चे का शव समस्तीपुर में मिला, SDRF ने किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/96564ed736e21a86a22ccbd1ad3ccf561694845694669169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में लापता पांचवे बच्चे का शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार (15 सितंबर) की शाम समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी (Bagmati River) में नामापुर से बरामद किया है. एसडीआरएफ की टीम अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद चली गई. शव मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में हुए नाव हादसे में लापता बच्चे की थी. उसकी पहचान 12 वर्षीय मो. वसीम के रूप में की गई है. इसकी पुष्टि चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने की है.
बीते गुरुवार (14 सितंबर) को ही मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में बागमती नदी में नाव हादसा हुआ था. बच्चे समेत 12 लोग लापता हो गए थे. 12 में से चार शव बरामद किए जा चुके थे. पांचवां शव शुक्रवार की शाम को मिल गया. मुजफ्फरपुर जिले से समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के सटे होने के कारण लापता लोगों के बागमती नदी में शव आने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम ढूंढते हुए पहुंची थीं.
करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर मिला शव
घटना के बाद से चकमेहसी थाने पुलिस भी बागमती नदी के कलौंजर, नामापुर में निगरानी कर रही थी. नाव हादसे में लापता की खोजबीन ने दौरान चकमेहसी थाना के कलौंजर पुल से सौ मीटर आगे भी एक अज्ञात सड़ा-गला शव बागमती नदी में देखा गया था, जिसकी चर्चा जोरों से है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि पांचवा शव घटनास्थल से करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर मिला है.
बागमती नदी में दरभंगा व समस्तीपुर जिले की सीमा में करीब 40 किमी तक खोजबीन की गई है. धीरे-धीरे लापता लोगों के परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश के साथ-साथ एडीएम आपदा अजय कुमार व डीएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर और गायघाट व बेनीवाद के पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर लगातार कैंप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने पत्नी के नाम से बनवाया विद्यालय, उद्घाटन आज, सरकारी स्कूल में 32 कमरे, लिफ्ट भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)