Bochahan By-Election Updates: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान की जीत, जानें कितना वोट मिला
बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य लड़ाई बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी में होने वाली है.
LIVE
Background
Bochahan By-Election Results Today LIVE Updates 2022: बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का आज फैसला हो जाएगा. आज सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. आरडीएस कॉलेज में इसके लिए सुरक्षा- व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. वहीं सभी जगहों पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. कुल 13 प्रत्याशियों ने इस से चुनाव लड़ा था. काउंटिंग 14 टेबल पर होगी. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.
बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2020 में इस सीट पर 65.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल मिलाकर इस बार चुनाव शांतिपूर्ण रहा था. मंगलवार को 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था जिसकी गिनती आज होगी. इसमें 10 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बीजेपी से बेबी कुमारी (BJP Baby Kumari), आरजेडी से अमर पासवान (RJD Amar Paswan), वीआईपी से गीता देवी (VIP Geeta Devi) और कांग्रेस से तरुण कुमार ने चुनाव लड़ा था.
वीआईपी की उम्मीदवार डॉक्टर गीता यहां से नौ बार विधायक रहे रमई राम की बेटी हैं. बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी की अपनी-अपनी ताकत है. ऐसे में सबके बीच कांटे की टक्कर है. बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. 2020 विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट पर एनडीए से वीआईपी लड़ी थी.
कुल 13 प्रत्याशियों की सूची जिन्होंने लड़ा था चुनाव
- बेबी कुमारी - बीजेपी
- अमर कुमार पासवान - आरजेडी
- गीता कुमारी – वीआईपी
- तरुण चौधरी - कांग्रेस
- रिंकू देवी – एआईएमआईएम
- जय मंगल राम - राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
- विजय कुमार राम - युवा क्रांतिकारी पार्टी
- राजगीर पासवान - बज्जिकांचल विकास पार्टी
- राहुल कुमार - समता पार्टी
- रामविनय दास - निर्दलीय
- विजय कुमार चौधरी - निर्दलीय
- नरेश कुमार - निर्दलीय
- राजेश कुमार - निर्दलीय
36676 मतों से जीते अमर पासवान
मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान 36676 मतों से जीत गए हैं. उन्हें कुल 82547 मत प्राप्त हुआ. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45889 मत मिला है. वीआईपी की गीता देवी को 29276 मत मिले हैं.
23वें राउंड के बाद की स्थिति देखें
आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान को 75760 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 41898 और वीआईपी को 26642 वोट मिले हैं. गिनती जारी है.
बोचहां उपचुनाव परिणाम- 22 राउंड की गिनती पूरी
आरजेडी ने 31437 मतों की बढ़त बनाई है. 22 राउंड के बाद आरजेडी को 71886 मत मिले हैं. बीजेपी को 40449 और वीआईपी को 26360 वोट मिला है. अभी गिनती बाकी है, लेकिन कहा जा सकता है कि आरजेडी की जीत तय है.
19वें और 20वें राउंड की गिनती
19वें राउंड में- अमर पासवान को 62729 मत मिला है. पहले नंबर बने हुए हैं. कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1017, बेबी कुमारी 35595, गीता कुमारी को 20363, नोटा को 2243 वोट आया है.
20वें राउंड में- अमर पासवान को 66552, तरुण चौधरी को 1079, बेबी कुमारी को 36781, गाती कुमार को 21570 और नोटा को 2366.
कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट
18वें राउंड की गिनती हो गई है. कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. 18वें राउंड में अमर पासवान को 59582, कांग्रेस से तरुण चौधरी को 952, बीजेपी से बेबी कुमारी को 34244 और गीता कुमार को 19611 वोट मिले हैं. नोटा को 2117 मिले हैं.