मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट (Noodles Factory Blast) के बाद सात मजदूरों की मौत हो गई. वहीं सात गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में एबीपी न्यूज ने अस्पताल में भर्ती मजदूरों से सोमवार को बात की है. मजदूरों ने उस भयानक दृश्य को बताया जो उनकी आंखों के सामने हो रहा था. जिसने भी इस घटना के बारे में जाना वो सिहर उठा. अब इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.
घायल मजदूरों के अनुसार कई बार उन लोगों ने बॉयलर की खराबी की जानकारी दी थी लेकिन प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस दर्दनाक घटना के बारे में मजदूर दीपेश ने बताया कि रविवार को जब नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर के पास काम कर रहा था तभी अचानक तेज धमाका हुआ. इसके बाद उसके शरीर पर गर्म पानी और मलबा गिरा. किसी तरह उसे स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल कर जान बचाई गई.
यह भी पढ़ें- Patna News: जीतन राम मांझी के यहां आज ब्राह्मण भोज, चनपटिया से आया चूड़ा तो गया से तिलकुट, बिना लहसुन प्याज की सब्जी
घटना के वक्त फैक्ट्री में थे 20 मजदूर
दीपेश ने बताया कि उस वक्त उसके साथ बॉयलर के पास चार अन्य मजदूर काम कर रहे थे जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि अन्य आठ मजदूर वहां बॉयलर पर काम कर रहे थे. उनके बारे में उसे जानकारी नहीं है. दूसरी ओर दीपेश ने यह भी बताया कि घटना के वक्त 20 से ज्यादा मजदूर थे. धमका इतना जोरदार था कि बगल की चूड़ा फैक्ट्री में भी विस्फोट हो गया और मलबे से कई मजदूर घायल हो गए.
हालांकि इस घटना के बाद मामला जांच के दायरे में सिमट चुका है. मजदूर के अनुसार बॉयलर का मेंटेनेंस नहीं हो रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं दूसरी ओर श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बॉयलर का सर्टिफिकेशन किया गया है. बॉयलर नया लगा था. 2019-20 में ही फैक्ट्री चालू हुई है. रविवार का दिन था, कहीं न कहीं ऑपरेशनल फॉल्ट है जिसके कारण यह हुआ है. एक्सपर्ट के द्वारा उसको हैंडल नहीं किया जा रहा था. ये प्रथम दृष्टया में लग रहा है. बाकी ये जांच के बाद पता चलेगा कि कैसे क्या हुआ है.
यह भी पढ़ें- Mahendra Prasad Death: JDU के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का दिल्ली में निधन, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार