मुजफ्फरपुर: ACJM कोर्ट ट्रांसफर किया गया उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ दाखिल मामला
मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर दायर किए गए परिवाद के मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट ने इस केस को एसीजेएम-9 के कोर्ट ट्रांसफर कर दिया.
![मुजफ्फरपुर: ACJM कोर्ट ट्रांसफर किया गया उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ दाखिल मामला Muzaffarpur: Case filed against CM Uddhav Thackeray and MP Sanjay Raut transferred to ACJM court ann मुजफ्फरपुर: ACJM कोर्ट ट्रांसफर किया गया उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ दाखिल मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19000108/Screenshot_2020-09-18-18-19-01-018_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र के सीएम उद्भव ठाकरे और शिवशेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के खिलाफ दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए गुरुवार को मामले को मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट से दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी. बता दें कि इस महीने के 4 सितंबर को सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैय्यर की ओर से परिवाद दर्ज किया गया था.
30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर दायर किए गए परिवाद के मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट ने इस केस को एसीजेएम-9 के कोर्ट ट्रांसफर कर मामले में सुनवाई की नई तिथि 30 सितंबर 2020 को मुकर्रर की है.
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवशेना के प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ एक परिवाद दाखिल कराया था, जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत को एक महिला होने के बाद भी जानबूझकर परेशान किया जाने, मुंबई ना आने की धमकी देने, साथ ही बीएमसी के अधिकारियों द्वारा उनके घर और कार्यालय को तोड़ने के मामले में सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत को आरोपी बताया गया था. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए मामले को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-
रेल पुल के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने बांधे सीएम नीतीश कुमार की तारीफों के पुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)