मुजफ्फरपुर: प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड (Ashutosh Shahi Murder Case) मामले में आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर सीआईडी की जांच शुरू हो गई है. घटना में प्रॉपर्टी डीलर समेत अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार (1 अगस्त) को सीआईडी के डीआईजी दलजीत सिंह ने इस मामले की जांच शुरू की. क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. एक डमी (पुतला) को मंगाकर पूरे दिन घटना का नाटकीय रूप से सब कुछ रीक्रिएट किया गया.


चौथे बॉडीगार्ड ने अस्पताल में तोड़ा दम


दरअसल यह घटना बीते 21 जुलाई की है. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं इस गोलीकांड में उनके एक और बॉडीगार्ड की मौत सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई. इस पूरे गोलीकांड में मृतक आशुतोष शाही जिस वकील के घर पर गए थे उसे भी गोली लगी थी. वकील का इलाज अभी पटना में चल रहा है.



छह लोगों पर दर्ज कराया गया है मामला


इस हत्याकांड के बाद प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की पत्नी ने कुल छह लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसमें गोलीकांड में घायल हुए वकील, मंटू शर्मा, विक्कू शुक्ला, पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद, गोविंद और ओंकार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें से विक्कू शुक्ला और पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में घायल वकील का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


इस पूरे मामले को आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया. कमान हाथ में मिलते ही सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच सीआईडी कर रही है. टीम ने सीन को रीक्रिएट किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी की अग्रिम जमानत खारिज, हाथी पर चढ़कर की थी फायरिंग