Ajay Nishad: मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद को इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिला. एनडीए से नाराज सांसद अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, लेकिन अभी उनका 4 साल पुराना एक मुस्लिम विरोधी बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे अजय निषाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. बता दें कि कोरोना काल में अजय निषाद ने तबलीगी जमात को आतंकी करार देकर उन्हें सजा देने की बात कही थी. इसके साथ ही वो मदरसा के बंद करने की वकालत भी कर चुके हैं.
निशाने पर अजय निषाद
एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि 'मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद का बीजेपी ने टिकट काटा तो ये कांग्रेस में शामिल हो गए. ये वही हैं जो कोरोना काल में जमातियों को आतंकवादी कहे थे' वहीं, एक दूसरे यूजर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'वे चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा टिकट देने के लिए नफरत फैलाने वालों की तलाश क्यों कर रहे हैं? क्या वे बीजेपी से मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं?'
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल
बता दें कि सांसद अजय निषाद एक्स पर हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था कि 'आदरणीय जेपी नड्डा जी बीजेपी के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.' इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
वहीं, मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर कभी अजय निषाद काफी सुर्खियों में रहे हैं. कोरोना काल में तबलीगी जमात पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि तबलीगी जमात ने देश भर में कोरोना वायरस फैलाकर देश की हालत क्रिटिकल बना दिया है. इसके अलावा उन्होंने मदरसों को लेकर कहा था कि मदरसों में पढ़ाई के नाम पर भोले-भाले मासूम बच्चों को नफरत का पाठ पढ़ाया जाता है इसलिए इन तमाम मदरसों को बंद कर देना चाहिए. निषाद के इस बयान पर खूब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी लगे थे.
ये भी पढे़ं: Sushil Modi Cancer: व्हील चेयर और बेल्ट, दिल्ली AIIMS में जांच कराने के बाद पटना पहुंचे सुशील मोदी