Muzaffarpur: आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार, पहले दिल्ली गए थे, फिर रामेश्वरम, बड़ा खुलासा
Muzaffarpur Ashutosh Shahi Murder Case: 21 जुलाई को हत्या प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी. दो बॉडीगार्ड की भी हत्या हुई थी. एक बॉडीगार्ड की मौत इलाज के दौरान हो गई.
![Muzaffarpur: आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार, पहले दिल्ली गए थे, फिर रामेश्वरम, बड़ा खुलासा Muzaffarpur: Conspirator and shooter of Ashutosh Shahi murder Case arrested from Rameshwaram ann Muzaffarpur: आशुतोष शाही हत्याकांड का साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार, पहले दिल्ली गए थे, फिर रामेश्वरम, बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/afa127b70701a97af9d7c8551888cd331691041695516169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत चार लोगों की हत्या मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के साजिशकर्ता मंटू शर्मा और मुख्य शूटर गोविंद झा को बिहार एसटीएफ की टीम ने रामेश्वरम के बीच के पास से गिरफ्तार किया है. 21 जुलाई को मुजफ्फरपुर में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली चले गए थे. यहां से मुंबई और फिर चेन्नई चले गए थे. एसटीएफ इस घटना के बाद से ही लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही थी, लेकिन दोनों बार-बार अपना लोकेशन और सिम कार्ड बदल रहे थे.
बुधवार (2 अगस्त) की शाम मिली पुख्ता जानकारी के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों को आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ मुजफ्फरपुर लाएगी. मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या मामले में कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविंद झा सहित पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. इन दोनों की गिरफ्तारी बड़ी मानी जा रही है.
सीआईडी कर रही है मामले की जांच
बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर सीआईडी जांच कर रही है. घटना में प्रॉपर्टी डीलर समेत अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार (1 अगस्त) को सीआईडी के डीआईजी दलजीत सिंह ने इस मामले की जांच शुरू की. क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया था.
इलाज के दौरान हुई थी चौथी मौत
21 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं इस गोलीकांड में उनके एक और बॉडीगार्ड की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी. आशुतोष शाही जिस वकील के घर पर गए थे उसे भी गोली लगी थी. वकील का इलाज चल रहा है.
पत्नी ने छह लोगों पर दर्ज कराया है केस
आशुतोष शाही की पत्नी ने इस मामले में छह लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसमें गोलीकांड में घायल हुए वकील, मंटू शर्मा, विक्कू शुक्ला, पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद, गोविंद और ओंकार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें विक्कू शुक्ला और पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब रामेश्वरम से दो और बड़ी गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार पाकिस्तान से...', BJP ने कसा तंज, मुंबई में बैठक के बाद महागठबंधन से OUT हो जाएंगे बिहार के CM?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)