मुजफ्फरपुर: बिहार में क्राइम पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर में चलती गाड़ी से एक व्यक्ति के शव को फोरलेन के किनारे फेंका गया है. लोगों ने शव को फेंकते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के बाद मृतक शख्स की पहचान प्रॉपर्टी डीलर के रूप में बताई गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र की है. बताया गया कि सतीश बुधवार से ही लापता थे. उनका फोन बंद आ रहा था. 


गाड़ी से फोरलेन के किनारे फेंका है शव


बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के डुमरी मादापुर के फोरलेन के किनारे शव को फेंका गया है. जांच के बाद मृतक युवक की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई जो कि प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री का काम करता था. उसका सदर थाना स्थित भगवानपुर के पास एक कार्यालय है. मृतक युवक मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी छह के पास का रहने वाला है. पुलिस अभी तक हत्या की वजह पता नहीं कर सकी है. फोरलेन पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही और जिस गाड़ी से शव फेंका गया था उसे पहचाना जा रहा है.


प्रॉपर्टी डीलर की हत्या


सतीश के बहनोई अरुण कुमार ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार की शाम सतीश भगवानपुर स्थित अपने कार्यालय गया था जिसके बाद शाम सात बजे से उसका फोन नहीं लग रहा था. गुरुवार की सुबह ही उसकी हत्या की जानकारी मिली है. सतीश की छाती में बने निशान से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसे दो गोली मारी गई है.


पुलिस कर रही छानबीन


सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वो लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए. मृतक की शिनाख्त बीएमपी छह के सतीश के रूप में हुई है. उसकी हत्या गोली मार मारने के कारण बताई जा रही है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अस्पताल में इलाज के दौरान हुई इश्क की बीमारी, प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ दूसरी महिला संग पति फरार