मुजफ्फरपुर: अज्ञात बदमाशों ने सोमवार (29 जनवरी) की देर शाम मुजफ्फरपुर में एक पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पांच से छह राउंड गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है. घटना बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी बांध के पास की है. मृतक की पहचान स्थानीय पूर्व उप मुखिया किसान अशोक राय (45 साल के आसपास) के रूप में की गई है.


घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली


बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर हालत में अशोक राय को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. घटना को लेकर परिजन ने बताया कि अशोक राय देर शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और वे मौके से फरार हो गए.


सामने नहीं आई है हत्या की वजह


गोली लगने के बाद इलाज के लिए अशोक राय को लेकर वे लोग एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत गई है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि अशोक राय की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है. हालांकि अभी तक वजह सामने नहीं आई है.


इस पूरे मामले में बरुराज थाने के एसआई गुन्नू कुमार ने ये बताया कि पूर्व मुखिया को गोली मारी गई है. अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी जिसके बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. विभिन्न पहलुओं को पुलिस देख रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: NDA की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा, PM मोदी उत्तर बिहार को देंगे बड़ी सौगात