Muzaffarpur CS Suspend: मुजफ्फरपुर में AES की दस्तक के बीच बड़ी कार्रवाई, सिविल सर्जन को किया गया निलंबित
आठ अप्रैल को मुख्य स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत एईएस (AES) बीमारी को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान सिविल सर्जन अनुपस्थित थे. इसी को लेकर कार्रवाई हुई है.
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (AES) के दस्तक के बीच लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार (CS Dr. Virendra Kumar) को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. उन पर काम को लेकर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के मामले को लेकर विभागीय कार्रवाई हुई है.
इस निलंबन की मुख्य वजह स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव की नाराजगी बताई जा रही है. आठ अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एईएस (AES) बीमारी को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान सिविल सर्जन अनुपस्थित थे. वहीं वे बिना जानकारी दिए छुट्टी पर थे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीएस पर कार्रवाई करते हुए और निलंबित किया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना सेंट्रल रेंज के आईजी ने तीन थानेदारों को किया सस्पेंड, तीनों थानाध्यक्षों पर एक ही तरह का है मामला
जिले के जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा यह करवाई की गई है. सिविल सर्जन को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई हुई है. आपको बता दें कि हर साल मुजफ्फरपुर जिले और इससे सटे आसपास के जिलों में अप्रैल के अंत से लेकर जुलाई महीने तक छोटे बच्चों के बीच एईएस का मामला सामने आता है. हर साल कई बच्चों की मौत भी होती है.
हालांकि इस बीमारी का प्रभाव पिछले दो साल में कम हुआ है लेकिन इस साल गर्मी को देखते हुए पहले ही विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि आठ अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एईएस एईएस को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे तो सीएस नहीं मिले. इसके बाद यह गाज गिरी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: दरवाजे पर मुंह धो रहा था युवक तभी पहुंच गए गांव के चार बदमाश, पहले गाली-गलौज की फिर मारी गोली