मुजफ्फरपुर: तेज बारिश के बाद टूटा डायवर्सन, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. अगर बाढ़ की स्थिति उतपन्न होती है, तो हम इससे निपटेंगे. उन्होंने बताया कि जुलाई में भी हमलोग बाढ़ से निपट चुके हैं.
![मुजफ्फरपुर: तेज बारिश के बाद टूटा डायवर्सन, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप Muzaffarpur: Diversion broken after heavy rains, locals accuse administration of negligence ann मुजफ्फरपुर: तेज बारिश के बाद टूटा डायवर्सन, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29021748/CollageMaker_20200928_204000359_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में लगातार हो रही बरसात से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उतपन्न हो गए हैं. नदियों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. कई जगहों पर नदियां खतरों के निशान के करीब पहुंच गई हैं. इसी क्रम में मीनापुर से खेनुआ घाट को जोड़ने वाली सड़क का डायवर्सन के टूटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
पुल का किया जा रहा है निर्माण
दरसअल, इस मार्ग पर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में लोगों के आवागमन के लिए बगल से डायवर्सन बनाया गया था, जो तेज बारिश के बाद पानी के दवाब से बह गया. डायवर्सन टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डायवर्सन सही तरीके से नहीं बनाने के कारण यह घटना हुई है.
पहले भी टूटा था डायवर्सन
उन्होंने बताया कि डायवर्सन टूटने से टेंगरा, हांउतर टोला, मठ टोला, सलेमापुर वलीपुर से लेकर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग तक आगमन अवरुद्ध हो गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मीनापुर खनुआ मुख्य मार्ग में पिपरा गांव में बन रहे पुल का डायवर्सन बह गया था, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी.
जिलाधिकारी ने कही यह बात
वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. अगर बाढ़ की स्थिति उतपन्न होती है, तो हम इससे निपटेंगे. उन्होंने बताया कि जुलाई में भी हमलोग बाढ़ से निपट चुके हैं. अगर ऐसी स्थिति फिर से उत्पन्न होती है तो इसके लिए जिलाप्रशासन तैयार है. चुनाव का प्रभाव इसपर नहीं पड़ेगा. आदर्श अचार संहिता लागू होने के बावजूद आपदा में काम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
बिहार चुनाव: आरजेडी-कांग्रेस में अंतिम दौर की बातचीत से पहले दबाव की रणनीति, इसी हफ्ते होगा गठबंधन की सीटों का एलान
बिहार चुनाव: पप्पू यादव ने बनाया नया गठबंधन, ये पार्टियां हुईं शामिल, चिराग समेत इन्हें दिया ऑफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)