Bihar School Closed: बिहार में कम नहीं हो रहा गर्मी का तेवर, मुजफ्फरपुर में स्कूलों को बंद करने का ऑर्डर जारी
Muzaffarpur DM Order to Close School: भागलपुर में भी स्कूलों का समय बदला गया है. बुधवार को जिलाधिकारी ने ऑर्डर जारी किया है कि 10.45 बजे के बाद कक्षा का संचालन नहीं करना है.
पटना: बिहार में बढ़ते तापमान को देखते हुए पहले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया और अब स्थिति ये है कि बंद करने का भी ऑर्डर जारी हो रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में गर्मी की क्या स्थिति है. बिहार के कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है. कहीं 10.45 के बाद तो कहीं 11.30 के बाद कक्षा के संचालन पर रोक लगी है. अब मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. बुधवार (19 अप्रैल) को यह आदेश जारी किया गया है.
मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 22 अप्रैल तक कक्षा को बंद कर दें. यह आदेश सिर्फ 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए रहेगा. इसके पहले मंगलवार को पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों का समय बदलने का निर्देश जारी किया था. पटना मे 10.45 तक बच्चों की छुट्टी करने का ऑर्डर जारी किया गया है.
भागलपुर में डीएम ने बदला समय
वहीं गर्मी को देखते हुए भागलपुर में स्कूलों का समय बदला गया है. भागलपुर के डीएम ने बुधवार (19 अप्रैल) को जानकारी दी कि पहले 11.45 तक छुट्टी होनी थी. अब एक घंटा और कम किया गया है. अब 10.45 तक छुट्टी कर देनी है. सभी कक्षाओं के और स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है.
वहीं कई जिलों में अभी भी समय 11.30 बजे तक का ही समय रखा गया है. गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी या शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आगे का निर्णय लिया जा सकता है. अगर इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो दूसरे जिलों में भी स्कूलों को बंद करने का ऑर्डर जल्द जारी हो सकता है. किशनगंज, बक्सर, सीतामढ़ी, नालंदा में अभी 11.30 बजे ही छुट्टी करने का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना सहित कई जिलों में अलर्ट, 2 दिन बाद से मिल सकती है राहत, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट