मुजफ्फरपुर: गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेशाब की नली को ही डॉक्टर ने काट दिया. घटना के बाद से 26 वर्षीय पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पूरा मामला सकरा के बरियारपुर इलाके का है. इस खुलासे ने स्वास्थ्य विभाग (Health Departmnet) की नींद उड़ा दी है. 


करीब तीन महीने पहले समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला को पेट दर्द की शिकायत थी. इसे लेकर उसके मायके वालों ने मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके के बरियारपुर में एक निजी नर्सिंग होम में दिखाया. यहां डॉक्टर ने गर्भाशय निकलवाने की सलाह दी. इसके बाद 23 दिसंबर 2022 को ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर ने बच्चेदानी निकाल दी और उसे घर भेज दिया. 


नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्टाफ फरार


इधर घर आने के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. परिजनों ने दूसरे डॉक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि ऑपरेशन के दौरान उसकी पेशाब की नली को काट दिया गया है. इसके बाद सोमवार (27 मार्च) को उसके परिजनों ने सकरा थाने में शिकात दर्ज कराई. सिविल सर्जन से भी शिकायत की है. शिकायत के बाद जब पुलिस की टीम नर्सिंग होम पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ था. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ फरार मिले.


सीएस ने कहा- दिए गए हैं कार्रवाई के आदेश


सिविल सर्जन यूसी शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की गंभीरता को देख कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ भी टीम को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही लोगों को भी इस प्रकार के नर्सिंग होम से सावधान रहने की अपील की है. 


ऑपरेशन के नाम पर निकाल ली गई किडनी


गौरतलब है कि इससे पहले सुनीता नाम की एक महिला का गर्भाशय के नाम पर किडनी ही निकाल ली गई थी. महिला की किडनी निकालने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग जिस प्रकार हरकत में आया था अगर उसी तरह कार्रवाई जारी रहती तो आज इस महिला के साथ ऐसी घटना नहीं होती. 


ये भी पढ़ेंः Samastipur News: जिसके नाम का सिंदूर लगाती थी महिला, उसी ने सिर में गोली मारकर कर दी हत्या, चौंकाने वाली है वजह