Bihar Flood: नेपाल और तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण अब मुजफ्फरपुर के गंडक बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. शहरी क्षेत्रों के कई निचले इलाके में भी बाढ़ का खतरा बढ़ा है जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में तेजी से इजाफा के साथ निचले हिस्से के लोग अब दहशत में आ गए हैं और अब ऊंचे स्थान पर पलायन करने की तैयारी में हैं.
मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
बता दें कि जिले के अंदर प्रवहित होने वाली नदियों में शामिल गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदी में लगातार जल स्तर में वृद्धि के साथ अब एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बना हुआ है और लगातार हो रही बारिश से इसका असर नदी के आस-पास रहने वाले लोगों पर पड़ने लगा है. इसके बाद अब जल स्तर में तेजी से इजाफा और बाढ़ की वजह से लोग नाव का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के आश्रम घाट, सीढ़ी घाट और उसके आस पास के लोग जल स्तर में वृद्धि के साथ पलायन करने की तैयारी में हैं.
लोगों की जनजीवन हुई अस्त-व्यस्त
स्थानीय लोग आने जाने के लिए जुगाड़ नाव का सहारा ले रहे हैं. जिला प्रशासन से नाव की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं और बता रहे हैं कि अगर लगातार पानी बढ़ता रहा तो हम जल्द ही घर खाली कर देंगे. वहीं, स्थानीय महिला चिंकी देवी ने कहा कि हम लोग दहशत में जी रहे हैं और बाढ़ से सांप, बिच्छू और अन्य जीव का खतरा बना हुआ है. वहीं, बच्चो का स्कूल भी प्रभावित हुआ है और इस दौरान बच्चों को स्कूल जाना रोक दिया गया है.