मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर रोड से रविवार की शाम एक लड़की को जबरन गाड़ी में उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. लड़की का अपहरण किया गया है या फिर क्या मामला है यह साफ नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी समेत अहियापुर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस अपहरण के एंगल से इसलिए नहीं देख रही है क्योंकि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.


इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कुछ लोगों ने कहा कि रविवार की शाम अचानक एक स्विफ्ट कार से कुछ लोग आए. सड़क किनार से एक युवती जा रही थी जिसे जबरन गाड़ी में बैठा कर लेकर चले गए. युवती के साथ कुछ देर तक धक्का-मुक्की होती रही. सीसीटीवी फुटेज में यह दिख भी रहा है कि दो लोग कार से उतरते हैं और लड़की के विरोध के बाद भी उसे कार में बैठा कर जीरो माइल के तरफ लौट जाते हैं.






भागने में सफल नहीं हुई लड़की


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की घटना के दौरान भागने की कोशिश करती है. बचना चाहती है लेकिन वह सफल नहीं हो पाती है. घटना को देखकर आसपास के लोग जुटते हैं. सड़क पर गाड़ी से जा रहे लोग भी धीरे होते हैं लेकिन कोई कुछ नहीं करता है. सभी देखते रहे और तब तक लड़की को लोग कार में लेकर चले गए.


दर्ज नहीं हुआ है कोई मामला


अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. किसी ने थाने में मामला भी दर्ज नहीं कराया है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने सड़कों के कई मार्ग को अवरुद्ध कर जांच की. सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर प्लेट साफ नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. इस मामले में आज सोमवार को पुलिस कुछ जानकारी दे सकती है.


यह भी पढ़ें- वतन वापसी की चर्चा के बीच कहीं खुशी कहीं गम! बिहार लौटते ही क्या-क्या करेंगे लालू यादव? | 5 महत्वपूर्ण बातें