Muzaffarpur Kidney Case: मुजफ्फरपुर में किडनी के लिए बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा पिता, सरकार से मदद नहीं
Bihar News: मुजफ्फरपुर में कई महीने पहले गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की दोनों किडनी निकाल ली गई थी. बुधवार से परिवार भूख हड़ताल पर है. सरकार प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिल रही.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला के गर्भाशय का ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान उसकी किडनी निकाल ली गई. महिला की बेटी मां को किडनी दिलाने के लिए बीते 13 दिनों से धरना पर बैठी है. उधर, बुधवार से मामले में कोई सुनवाई नहीं होने के कारण बेटी, पिता और बेटा भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. शुक्रवार को उनके भूख हड़ताल का तीसरा दिन है. परिवार काफी आहत है. बीते 13 दिनों से महिला का पति, बेटी और ग्रामीण धरना कर रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे. जिस महिला की किडनी निकाली गई उसका नाम सुनीता है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर की है.
दो दिनों से भूख हड़ताल पर परिवार
शहर के चर्चित किडनी मामले की पीड़िता सुनीता के बच्चे अब अपनी मां के इलाज के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं. उनके मामले में कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से बीते 13 दिनों से लगातार धरना पर बैठे हैं. सुनीता के मासूम बच्चे लगातार अपनी मां की इलाज कराने की मांग कर रहे हैं और जल्द से जल्द किडनी की व्यवस्था करवाने की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. घटना कई महीने पहले की है जब महिला गर्भाशय का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसकी किडनी निकाल ली गई है.
परिवार मांग रहा इंसाफ
अब तक इस को लेकर सरकार की तरफ से किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला है. परिवार लगातार मां के लिए न्याय मांग रहा है. पति का कहना है कि जब तक मेरी पत्नी को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक बैठे रहेंगे. बेटे का कहना है कि मेरी मां की किडनी निकाल ली गई है. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. ग्रामीणों के साथ परिजनों ने एक बड़ा सा बैनर भी लगाया हुआ है जिसमें लिखा है सुनीता मांगे इंसाफ. हालांकि अभी तक पीड़ितों को मदद नहीं मिल पाई है. वो लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, अभी ही 33 डिग्री पहुंचा पारा, मार्च में छूटेगा पसीना