मुजफ्फरपुर: निगरानी की टीम ने शुक्रवार (18 अगस्त) को कुढ़नी अंचलाधिकारी पंकज कुमार को 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. सुबह-सुबह इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. गिरफ्तार करने के बाद पटना से आई निगरानी की टीम अपने साथ लेकर चली गई. सीओ पंकज कुमार ने कुढ़नी के मनकौली निवासी मिथिलेश कुमार यादव से सौदा तय किया था. निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने के नाम पर ये पैसे मांगे गए थे.


कुढ़नी अंचल कार्यालय से हुई सीओ की गिरफ्तारी


बताया जाता है कि पैसे मांगे जाने के बाद मिथिलेश कुमार यादव ने निगरानी में इस संबंध में शिकायत की थी. टीम ने जब जांच की तो मामला सही पाया गया. सत्यापन के क्रम में पाया गया कि 40 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इसके बाद कांड दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. इसके बाद कार्रवाई की गई तो पंकज कुमार को 40 हजार रुपये घूस लेते कुढ़नी अंचल कार्यालय से पकड़ा गया.


17 अगस्त को ही इस संबंध में दर्ज हुआ था केस


बताया जाता है कि 17 अगस्त को ही इस मामले में कांड संख्या 029/2023 दर्ज किया गया था. इधर निगरानी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त बातों की जानकारी के साथ कहा गया है कि अभियुक्त पंकज कुमार को पूछताछ के बाद कोर्ट (निगरानी, मुजफ्फरपुर) में प्रस्तुत किया जाएगा.


निगरानी विभाग के नंबर पर करें शिकायत


बता दें कि लगातार कार्रवाई के बाद भी सरकारी कर्मी या अफसर घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन शिकायत मिलती रहती है. इधर निगरानी की ओर से ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है. निगरानी के नंबर 0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752 और मोबाइल नंबर 7765953261 पर शिकायत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Buxar News: छह साल की मासूम के साथ बिहार के बक्सर में दरिंदगी, चॉकलेट के बहाने युवक ने किया रेप, बेहोश होने पर भागा