Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नाबालिग लड़की हत्या मामले में SSP बोले- रेप की पुष्टि नहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग की हत्या मामले में एसएसपी ने बताया कि लड़की के शरीर में सिर और हाथ पर चोट के निशान हैं. प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. आरोपी की तलाश जारी है.
![Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नाबालिग लड़की हत्या मामले में SSP बोले- रेप की पुष्टि नहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी Muzaffarpur minor girl murder case SSP Rakesh Kumar information about molestation and social media ann Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नाबालिग लड़की हत्या मामले में SSP बोले- रेप की पुष्टि नहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/d6c947b481c3b44c2e5e3fdb25ca917c1723956206420624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में हुई दलित नाबालिग लड़की की हत्या मामले में पुलिस कप्तान एसएसपी राकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि अब तक जांच के दौरान रेप की पुष्टि नहीं हुई है. लड़की के शरीर में सिर और हांथ पर चोट के निशान हैं. प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम और इनक्वेस्ट रिपोर्ट में कहीं भी शरीर के किसी प्राइवेट पार्ट में कोई चोट नहीं पाई गई है. वहीं, लड़की के शरीर से अन्य जांच के लिए नमूना एकत्रित कर जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
मामले में एसएसपी ने दी जानकारी
आगे एसएसपी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है. शनिवार को उसके घर की कुर्की की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआईटी की तीन टीम बनाई है. आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पुलिस इन्वेस्टिगेशन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात सामने नहीं आई है जबकि कई जगह सोशल साइट पर यह बात सामने आई थी कि लड़की के साथ रेप करके उसके छाती को काट लिया गया था और उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी चाकू से हमला किया गया था जिसमें कोई सत्यता नहीं है. मृतका के शरीर से डॉक्टरों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजा है.
12 अगस्त सामने आया था मामला
वहीं, मुजफ्फरपुर के पारू इलाके में 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी संजय राय के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. आरोपी को भागने के आरोप में उसके एक सहयोगी को गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बता दें कि बीते 12 अगस्त को पारू थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आने के बाद उसके परिजनों ने हत्या और रेप का आरोप लगाया गया था.
ये भी पढे़ं: Sunil Pandey: पशुपति पारस को लगा बड़ा झटका, पूर्व एमएलए सुनील पांडे BJP में हुए शामिल, बेटे को लड़ाएंगे चुनाव!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)