मुजफ्फरपुर: जिले से मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार जिले के किसी थाना क्षेत्र में महिला के साथ उसके दुधमुंहे बच्चे को जान से मारने की धमकी दे कर गैंग रेप करने और रेप के बाद वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ गांव के ही पांच युवकों ने गैंग रेप किया है, वहीं पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया है.


इस संबंध में पीड़िता ने थाने पहुंच बयान दर्ज करवाया है, साथ ही आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा है कि उसके पड़ोस के ही चुनचुन कुमार, लालबाबू कुमार, शिवा कुमार, श्री राम कुमार और साजन कुमार बीते 12 अगस्त की रात चारदीवारी फांद कर घर में घुस गए और दुधमुहे बच्चे के कनपटी पर पिस्तौल सटा कर सभी आरोपीयो ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया.


इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि घटना की जानकारी पति या किसी अन्य को दी तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. अकेली होने और बच्चे की जान बचाने की खातिर पीड़िता विरोध न कर सकी. लेकिन इस घटना के बाद बार-बार आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दुष्कर्म का प्रयास किया जाने लगा.


इसी क्रम में बीते 22 अगस्त को फिर सभी चारदीवारी फांद घर में घुस गए और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे जब पीड़िता ने इसका पुरजोर विरोध किया तो मारपीट करते हुए सभी भाग खड़े हुए. वहीं वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जब पीड़िता के पति के पास पहुंचा तो उन्होंने पत्नी से पूछताछ की, जिसके बाद पीड़िता ने पति को सारी बातें बताई. घटना की जानकारी के बाद पीड़िता के पति और पीड़िता सोमवार की शाम थाने पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए आवेदन दिया.


आवेदन में पीड़िता ने पांचों आरोपियों को संरक्षण देने वाली दो महिला का भी नाम दर्ज कराया है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सरैया अनुमंडल राजेश कुमार शर्मा ने भी पीड़िता से घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए मामला महिला थाने भेजा जा रहा है.